देश-विदेशPosted at: अक्तूबर 13, 2024 नाबालिग को बहला-फुसलाकर होटल में किया दुष्कर्म, फिर मेट्रो स्टेशन से बाहर धकेला
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: राजस्थान की राजधानी जयपुर में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने के आरोप में एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोपी ने पीड़िता को मेट्रो स्टेशन से धक्का दे दिया, जिससे उसकी रीढ़ की हड्डी में चोट लग गई. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि पीड़िता के पिता ने इस संबंध में जयपुर मेट्रो स्टेशन थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि शिकायत में कहा गया है कि आरोपी कुणाल 25 अगस्त को लड़की को एक होटल में ले गया, जहां उसने उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया. फिर 27 सितंबर को लगभग 1 महीने बाद आरोपी ने पीड़िता को मेट्रो स्टेशन पर मिलने के लिए बुलाया और झगड़े के बाद आरोपी ने लड़की को स्टेशन से बाहर धकेल दिया, जिससे उसकी रीढ़ की हड्डी में चोट लग गई. वही जानकारी अनुसार मामला दर्ज कर लिया गया है.