झारखंड » गिरिडीहPosted at: अप्रैल 02, 2025 गावां के ग़दर में शरारती तत्वों ने जंगल में लगाई आग, सैकड़ों पेड़ पौधे जलकर हुए राख, आग बुझाने में जुटे ग्रामीण

संदीप बरनवाल/न्यूज़11भारत
गिरिडीह/डेस्क: गावां-पिहरा मुख्यपथ पर स्थित ग़दर पावर ग्रिड के सामने वन विभाग द्वारा लगवाए गए जंगल व पहाड़ी में शरारती तत्वों के द्वारा आग लगा दिया गई. देखते देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इस दौरान आस पास के ग्रामीणों ने आग को बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन वे सफल नही हो पाए. डाबर निवासी समाजसेवी पिंटू शर्मा ने ग्रामीणों के साथ मिलकर वन विभाग को इसकी सूचना दी गई है. लेकिन कोई भी अभी तक कोई नहीं पहुंचा है. ग्रामीण अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं. उक्त आगलगी की घटना में काफी संख्या में वन विभाग के द्वारा लगभग तीन वर्ष पूर्व लगाए गए पेड़ पौधे झुलस गए हैं. बता दें कि जंगली क्षेत्रों में इन दिनों महुआ पेड़ से गिरने वाले महुआ चुनने के लिए पेड़ के नीचे गिरे पत्ते को जलाकर उक्त जगह को साफ करने के मकसद से आग लगा देते हैं. इस कारण जंगल मे सूखे पत्ते जलने के साथ साथ जंगल मे आग फैल जाती है जिससे जंगल को काफी नुकसान हो रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की आवश्यकता है.