न्यूज 11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: बहरागोड़ा प्रखंड सह अंचल कार्यालय में शुक्रवार को विधायक समीर कुमार मोहंती ने 238 सेविकाओं के बीच मोबाइल का वितरण किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आप लोग समाज का उत्कृष्ट कार्य करते हैं. मोबाइल का सही कार्यों में उपयोग करें. राज्य सरकार हर वर्ग के महिलाओं को सशक्त बनाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि आप लोगों को सरकार की विजन को समझने की जरूरत है. आप लोगों को अंत्य आधुनिक जीवन के साथ जोड़ने का काम कर रहे हैं. राज्य सरकार आप लोगों के हाथों मोबाइल देकर सम्मानित करने का काम कर रहे हैं. इस अवसर पर बीडीओ केशव भारती, प्रभारी सीडीपीओ सह सीओ राजाराम सिंह मुंडा आदि ने भी अपने विचार रखे. मोबाइल वितरण के बाद कई दिव्यांगों के बीच श्रवण, ट्राईसाईकिल, व्हीलचेयर आदि का वितरण किया गया. इसके पूर्व सेविकाओं ने विधायक का भव्य स्वागत किया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा, मिंटू पाल, रासबिहारी साव, पप्पू राउत, नरेश मंडल आदि समेत पर्यवेक्षिका एवं सेविकाएं उपस्थित थे.