न्यूज़11 भारत
जमशेदपुर/डेस्क: बाहरागोड़ा प्रखंड के पाथरी पंचायत अंतर्गत बामडोल गांव के स्वर्णरेखा नदी घाट को प्रशासन द्वारा गड्ढा खोदकर काटे जाने पर ग्रामीणों ने विरोध जताया. शनिवार को CPI(M) लोकल कमिटी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने अंचल कार्यालय पहुंचकर सीओ राजाराम मुंडा को ज्ञापन सौंपा.
ग्रामीणों ने कहा कि यह घाट वर्षों से सार्वजनिक उपयोग में है, जहां नहाना, मवेशियों को पानी पिलाना और अन्य कार्य किए जाते हैं. लेकिन प्रशासन ने इसे अवैध बालू उठाव स्थल मानकर खुदाई कर दी, जबकि असली अवैध उठाव 5 किलोमीटर दूर हो रहा है."यह घाट हमारी दिनचर्या और परंपरा का हिस्सा है," ऐसा कहते हुए ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि खुदाई नहीं रोकी गई, तो आंदोलन किया जाएगा. ज्ञापन सौंपने वालों में उपमुखिया अभिजीत जाना, स्वपन महतो, पद्मावती नायक, ममता बेहेरा सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल थे. नेतृत्व अंचल सचिव चित्तरंजन महतो ने किया.