न्यूज11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क : बाहरागोड़ा महाविद्यालय में शनिवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर एनएसएस इकाई द्वारा वक्तव्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. बालकृष्ण बेहरा ने की. उन्होंने बाबा साहब को संविधान निर्माता और सामाजिक न्याय के प्रबल योद्धा के रूप में स्मरण किया.
इस अवसर पर प्राचार्य ने भी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. अंबेडकर का जीवन संघर्ष और संकल्प की मिसाल है. उनके विचार आज भी युवाओं को समाज में समानता और न्याय के लिए प्रेरित करते हैं. उन्होंने शिक्षा को बदलाव का सबसे मजबूत माध्यम बताते हुए युवाओं से बाबा साहब के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया.
प्रतियोगिता में 11 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें शर्मिष्ठा घोष प्रथम, तुरीना मैती द्वितीय और रुद्राभिषेक मानना तृतीय स्थान पर रहे. विजेताओं को महाविद्यालय की ओर से मेडल देकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम को शिक्षक डी सिंह ने भी संबोधित किया
कार्यक्रम का संचालन डॉ. डी. राजन टी. रविदास ने किया. निर्णायक मंडल में कौशिक महतो, विजेता तिरु और डॉ. मौर्य शामिल रहे. कार्यक्रम में डॉ. महतो, डॉ. टोपनो, प्रो. बीरबल हेंब्रम, पूनम कुमारी समेत कई शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.