Saturday, Apr 5 2025 | Time 03:07 Hrs(IST)
झारखंड » कोडरमा


झुमरीतिलैया में एडुमेटा द आई स्कूल का विधायक नीरा यादव ने किया उद्घाटन

पढ़ाई के साथ बच्चों में संस्कार जरूरी- डॉ नीरा यादव
झुमरीतिलैया में एडुमेटा द आई स्कूल का विधायक नीरा यादव ने किया उद्घाटन

आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत


कोडरमा/डेस्क: झुमरीतिलैया स्थित ब्लॉक मैदान के बगल में एडुमेटा द आई स्कूल का विधायक डॉ नीरा यादव ने उद्घाटन किया. रविवार को आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ ही भारतीय संस्कार देना भी जरूरी है. आज बच्चे मोबाइल की लत नहीं छोड़ पाते हैं, ऐसे में जरूरी है खेल-खेल में उन्हें शिक्षा दी जाए. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि एडुमेटा द आई स्कूल बच्चों में अच्छे संस्कार भी भरेगा. 


 

कार्यक्रम के दौरान विधायक सह मुख्य अतिथि डॉ नीरा यादव के साथ पेंशनर समाज के अध्यक्ष नारायण मोदी, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जगदीश सलूजा, वार्ड पार्षद आशीष भदानी, विधि महाविद्यालय की व्याख्याता डॉ राखी भदानी, निदेशक मधु कुमारी, रेड क्रॉस के चेयरमैन अजीत बरनवाल, सेनि शिक्षक भोला चौधरी, विहिप के मनोज चंद्रवंशी और अधिवक्ता सत्येंद्र गौतम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर प्ले स्कूल का उद्घाटन किया. द आई स्कूल कोडरमा की निदेशक मधु कुमारी ने बताया कि केयर, कमिटमेंट और क्रिएटिविटी इस स्कूल का टैग लाइन है. महज 2 साल से कम समय में कोडरमा में इसने अपनी अलग पहचान बनायी है और अब झुमरीतिलैया में भी ब्रांच शुरू किया गया है. झुमरीतिलैया ब्रांच की एडमिन संध्या आंचल ने बताया कि द आई स्कूल के पूरे देश मे लगभग एक हजार ब्रांच हैं, जिसमें खेल के साथ शिक्षा दी जाती है. 

 

कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने विधायक डॉ नीरा यादव को पौधा देकर सम्मानित किया. मौके पर माहुरी समाज के अध्यक्ष अरुण कुमार सेठ, समाजसेवी विनोद भदानी, संजीव समीर, विशाल भदानी, अविनाश कुमार, मुन्ना भदानी, रवि कप्सीमे, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष देवनारायण मोदी, सुनील भदानी, अरशद खान, बिट्टू लोहानी, रोहित पहाड़ी, राजकिशोर प्रसाद, रोहित सिंह, सतीश कुमार दीपू, अनिल सिंह, मुकेश कुमार, पप्पू भदानी, रवि गुप्ता, शंभू बरनवाल, संदीप लोहानी, अभिषेक कुमार, बबलू पहाड़ी, रवि शंकर, मनीष पहाड़ी, नरेंद्र सिंह, अभिनव पाठक, सरस्वती देवी, शीला प्रसाद, दीपा भदानी, मोनी भदानी, शिखा गुप्ता, खुशबू, भूपेंद्र सिंह, राकेश सिन्हा, आयुषी कुमारी, नितेश बरबिगहिया, चीकू, प्रतीक कुमार, निलेश कुमार, जुली कुमारी, अरशद खान, संध्या आंचल, श्रुति राय, ज्योति कुमारी, आंचल, सोमनाथ सरकार, विकास समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

 

अधिक खबरें
बरही - कोडरमा 4 लेन सड़क पर जगह जगह बने है कट, आए दिन हो रहे है सड़क हादसे, कई लोंगो ने गंवाई जान
अप्रैल 04, 2025 | 04 Apr 2025 | 4:03 PM

बरही से कोडरमा 4 लेन सड़क का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है.सड़को पर गाड़िया सरपट दौड़ रही है. बरही से कोडरमा लोग मिनटों में पहुँच जा रहे है. गाड़िया तेज़ रफ़्तार से चल रही है. लेकिन ये तेज़ रफ़्तार दुर्घटना का भी कारण बन रहा है. नतीजा अब तक कई लोगो ने इस सड़क पर अपनी जान गवा दी है.

कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव ने किया वक्फ संशोदन बिल का किया स्वागत, कहा-मुस्लिम समाज के गरीब और महिलाओं को मिलेगा आधिकार
अप्रैल 03, 2025 | 03 Apr 2025 | 9:41 PM

कोडरमा विधायक और प्रदेश की पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक का स्वागत करते हुए कहा है कि यह मुस्लिम समाज के गरीब और महिलाओं को उनके हक और अधिकार दिलाने वाला विधेयक है. वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 पर विधायक ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए उनपर गलत सूचना और भ्रम फैलाने का आरोप लगाया.

लखपति दीदी के नाम से जानी जाती है कोडरमा  के मरकच्चो में रहने वाली महिला, मोटर पार्ट्स की चलाती है  दुकान
अप्रैल 03, 2025 | 03 Apr 2025 | 3:24 PM

कोडरमा के मरकच्चो की रहने वाली एक महिला सखी मण्डल से जुडकर मोटर पार्ट्स की दुकान चलाकर न सिर्फ आर्थिक आमदनी कर रही है बल्कि बच्चो को बेहतर शिक्षा भी दे रही है. लाखों की आमदनी कर आज कोडरमा की सोनी देवी लखपति दीदी के नाम से जानी जाती है.

कोडरमा में रामनवमी पर दिखेगा अनोखा अंदाज, अब महिलाएं और युवतियां भी लाठी और तलवार बाजी करती आएंगी नजर
अप्रैल 02, 2025 | 02 Apr 2025 | 2:43 PM

कोडरमा में इस बार की रामनवमी अपने आप में खास होगी. शौर्य प्रदर्शन के दौरान पुरुषो के साथ महिलाएं और युवतियां भी लाठी और तलवार भांजती नजर आएंगी. इसे लेकर जोर-शोर से तैयारी की जा रही हैं. प्रशिक्षण लेकर महिला शक्ति न सिर्फ रामनवमी में प्रदर्शन के लिए तैयार हो रही है बल्कि आत्मरक्षा की ओर प्रेरित हो रही हैं.

दो बच्चियों के साथ अश्लील हरकत करने के आरोपी ने खाया कीटनाशक, अस्पताल में स्थिति गंभीर
अप्रैल 01, 2025 | 01 Apr 2025 | 7:35 PM

कोडरमा में दो बच्चियों के साथ अश्लील हरकत करने के आरोपी के द्वारा लोक लाज और पुलिस द्वारा पकड़े जाने के भय से कीटनाशक खाकर आत्महत्या की कोशिश करने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी अनुसार बीती शाम तिलैया थाना क्षेत्र में दो चचेरी बहने अपने पड़ोसी के यहां से रोजाना की तरह दूध लाने गई थी. इसी दौरान 60 वर्षीय नरेश यादव ने मौका देखकर दोनों बच्चियों को अपने घर के एक कमरे में ले गया और उनके साथ अश्लील हरकत को अंजाम दिया. जिसके बाद दोनों बच्चियों ने घर पहुंच कर घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी और परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दिया.