अजीत कुमार/न्यूज 11 भारत
लातेहार/डेस्क: परहाटोली पंचायत में पोचरा ग्राम संगठन के बैनर तले करमा मिलन समारोह का आयोजन विश्रामपुर गांव के खेल मैदान में किया गया. शुरुआत करम डाली गाड़कर पाहन द्वारा पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर की गई. क्षेत्र की खुशहाली और फसल की बेहतर उपज की कामना की गई. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, विधायक रामचंद्र सिंह शामिल हुए. जिनका स्वागत संगठन अध्यक्ष फूलजेन्स कुजूर, सचिव ज्योति मिंज द्वारा फूल माला पहना किया गया. स्वागत गान गाया गया.
पंचायत समिति सदस्य निर्मला टोप्पो ने मंच का संचालन करते हुए विधायक श्री सिंह के स्वागत पर भाषण में कहा हमारे विधायक बहुत अच्छे हैं. विधानसभा क्षेत्र के हर समाज के समारोह में बुलाने पर शामिल होते हैं. जनता के दुख में बिन बुलाये शामिल होते हैं. इनके होने से क्षेत्र का विकास हो रहा हैं. सभी समाज के लोग पंसद करते हैं. विधायक रामचंद्र सिंह ने कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रजवलन कर किया. फिर नित्य प्रतियोगिता की शुरुआत की गई. पंचायत के अंतर्गत ग्राम बोड़ाकोनो, कुरो कला, कुरो, विश्रामपुर, शाहपुर, नगर प्रतापपुर उदालखाड़, परहाटोली, टूंगटोली, बेलटोली, और दातुखाड़ से नित्य की टीमो की महिलाएं, युवतियों ने पारंपरिक पोशाक पहन पहनकर प्रतियोगिता में भाग लिया. इस दौरान मांदर की थाप पर आदिवासी समुदाय के युवक, युवतियां जम कर थिरके.
भाग लेने वाले सभी टीमों को पोचरा ग्राम संगठन की ओर से मुख्य अतिथि विधायक श्री सिंह हाथो पुरस्कृत किया गया. बतौर मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा कि पर्व में सभ्यता, संस्कृति झलकती है, ऐसे समारोह आयोजनों से भाईचारगी बढ़ती हैं. करमा पर्व का इतिहास पंकज तिग्गा द्वारा बताया गया. मौके पर प्रमुख कंचन कुजूर, उप प्रमुख अभय मिंज, परहाटोली की मुखिया रिता खलखो, रेणु तिग्गा, कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिध इफ्तेखार अहमद, अजित पाल कुजूर, रामनरेश ठाकुर, नुरुल अंसारी जेवियर खलखो, विजय सिंह, विनोद खलखो, भूषण टोप्पो एवं पंचायत क्षेत्र गांव के लोगो की भारी संख्या में मौजूद रहे.