बसंत कुमार साहू/न्यूज़11 भारत
सरायकेला/डेस्क: चांडिल प्रखंड के खुंचीडीह में मंगलवार को मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना से काटिया से खुंचीडीह के बीच स्वर्णरेखा नदी पर पुल निर्माण का कार्य का भूमिपूजन ईचागढ़ विधायक सविता महतो ने नारियल फोड़कर व शिलापट्ट अनावरण कर किया. इस दौरान विधायक सविता महतो ने बताया कि लोगों का बहुत पुराना मांग था कि खुंचीडीह काटिया के बीच स्वर्णरेखा नदी पर पुल का निर्माण हो. जिससे इस क्षेत्र की लोगों सीधा प्रखंड मुख्यालय पहुंच सके. इस पुल का निर्माण लगभग 15 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण होगा. पुल के दोनों तरफ 400-400 मीटर सड़क का कालीकरण से निर्माण होगी. यह पुलिया निर्माण हो जाने पर बनसा, रेयाड़दा, घाटदुलमी, नारगाडीह लोगों के लिए आवागमन सुविधा होगी.