बसंत कुमार साहू/न्यूज़11 भारत
सरायकेला/डेस्क: ईचागढ़ के विधायक सविता महतो गुरुवार को राज्य सभा सांसद सह झामुमो केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन व राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन तथा से रांची स्थित उनके आवास में मुलाकात कर मकर (टुसु )पर्व का बधाई दिए और गुड़पीठा भेंट किए. इस दौरान सविता महतो नें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व शिबू सोरेन से काफी देर तक बातचीत किए. उन्होंने मुख्यमंत्री से मौजूदा राजनीतिक हालात पर भी विचार विमर्श किया. मुख्यमंत्री नें भी विधायक सविता महतो को मकर पर्व का शुभकामना दिए. इस अवसर पर झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, समीर महतो आदि उपस्थित थे.