राज हल्दार/न्यूज11 भारत
तमाड़/डेस्क:- तमाड़ प्रखंड के लोधमा ग्राम में दुर्जो महतो की मां बैशाखी देवी, मंगल मछुआ और उनकी पत्नि का विगत दिनो डायरिया के प्रकोप से मृत्यु हुयी थी. तमाड़ विधायक विकास कुमार मुंडा ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और उनके प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट कीं. विधायक ने इस कठिन समय में शोक संतप्त परिवारों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया.
उन्होंने स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों को निर्देशित किया कि डायरिया के रोकथाम और उपचार के लिए सभी आवश्यक कदम जल्द से जल्द उठाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी बीमारी से बचा जा सके.
विधायक ने कहा, "यह घटना अत्यंत दुःखद है. हम सभी को मिलकर इस प्रकार की घटनाओं से निपटने के लिए सतर्क रहना होगा. प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद दी जाएगी. विधायक ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मुलाकात की और प्रभावित क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं को तेज़ी से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.
उन्होंने जनता से अपील की कि वे स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें, ताकि डायरिया जैसी बीमारियों से बचा जा सके.
मौके पर मुखिया अनिल मुंडा, मुखिया प्रतिनिधी हीरा मुंडा, प्रदीप मुंडा, विधायक प्रतिनिधी ऋषिकेश महतो, मलिन महतो, मुरली सेठ, पूर्व मुखिया अमर सिंह मुंडा, शिक्षक बलराम सिंह मुंडा, ग्राम प्रधान सिकंदर मुंडा, मंगल सिंह मुंडा, कालीपोदो मुंडा, जगदीश महतो, पुरनी देवी, अमजद अंसारी, उमेश महतो, रंजन मुंडा, रंजित सेठ और कई ग्रामीण उपस्थित रहे.