न्यूज़11
रांची/डेस्क: चैनगढ़ा पंचायत के सचिवालय भवन में मंगलवार 2 से 5:30 बजे तक विधिक सेवा प्राधिकार की एक जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ. आयोजन में उपस्थित ग्रामीणों को बाल श्रम, बाल विवाह, बाल तस्करी,दहेज प्रथा, पारिवारिक हिंसा, जमीन विवाद सहित अन्य विवादों का समाधान एवं कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी. साथ ही निशुल्क विधिक सहायता की जानकारी दी गयी. और उपस्थित ग्रामीणों की समस्या सुना गया. उक्त शिविर पी एल भी सादीक अली के नेतृत्व में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ. मौके पर एलडीसी कविता कुमारी खाती, मुखिया देवंती देवी, उप मुखिया काशीनाथ महतो,बंधु उरांव, दीपक मुंडा, संजू कुमारी, अनिल ठाकुर सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.