न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मंगलवार को तिवारी कैंपस ठाकुरगांव में विधायक सुरेश बैठा का 50वां जन्मदिन धुमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ केक काटकर किया गया. इस दौरान महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने बुके देकर सुरेश बैठा को जन्मदिन का बधाई दिया. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुरेश बैठा ने कहा कि कांके विधानसभा क्षेत्र की जनता व कार्यकर्ताओं ने विधायक बनाकर मुझे 50वां जन्मदिन का अनमोल उपहार दिया है और आने वाले समय में मैं इस क्षेत्र के विकास के कई कार्य करूंगा साथ ही कहा कि खलारी और बुढ़मू प्रखंड को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रिम पंक्ति में लाने का प्रयास करूंगा. बलराम साहु की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का संचालन सरफराज अहमद व धन्यवाद ज्ञापन शमीम बड़ेहार ने किया. मौके पर गोपाल तिवारी, लक्ष्मी नारायण तिवारी, सरवर आलम, राजेंद्र यादव, आबिद अली अनवर, सदन कुमार, बबलू उरांव सहित अन्य मौजूद थे.