न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मकर संक्रांति के अवसर पर बुढ़मू प्रखंड के एकैशी महादेव भूर नदी,पर्यटन सह धार्मिक स्थल तिरु फॉल,दार्शनिक स्थल हबरूवा पहाड़ में भव्य मेले व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.सभी जगहों पर मंगलवार भोर से ही नदी में संक्रांति स्नान करने वालों और पूजा अर्चना,दर्शन करनेवालों की भारी भीड़ उमड़ी.तिरु फॉल और हबरूवा पहाड़ में सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन में कलाकारों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया.एकैशी महादेव भूर नदी में आयोजित मेले में मुख्य रूप से विधायक सुरेश कुमार बैठा ,स्वामी देवेंद्र प्रकाश शामिल हुए.तिरु फॉल में मंच का उद्घाटन विधायक द्वारा किया गया.मौके पर विधायक ने कहा की आनेवाले समय में क्षेत्र के पर्यटन व धार्मिक स्थलों का सर्वांगीण विकास किया जायेगा.एकैशी महादेव भूर नदी में अपने संबोधन में स्वामी देवेंद्र प्रकाश ने कहा की यह धार्मिक,पर्यटन,व मुक्तिधाम स्थल है जहां लोगों की आस्था निहित है फिर भी यह उपेक्षित है.सरकार और जनप्रतिनिधियों को इसके विकास और यहां मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिये.मौके पर सभी जगह मेला समितियों का आयोजन में सराहनीय योगदान रहा.वहीं विधि व्यवस्था को लेकर बुढ़मू व ठाकुर गांव थाना पुलिस मुस्तैद थी.