राज हल्दार/न्यूज11 भारत
बुंडू/डेस्क: बुंडू अनुमंडल अस्पताल में तमाड़ विधायक विकास कुमार मुंडा ने तीन बेड का डायलिसिस सेंटर का उद्घाटन किया. यह डायलिसिस सेंटर द हंस फाउंडेशन के पहल से शुरू किया गया है. विधायक विकास कुमार मुंडा ने कहा कि बुंडू अनुमंडल क्षेत्र में एक भी डायलिसिस सेंटर नहीं था, इसलिए इस अस्पताल में डायलिसिस सेंटर होने से अनुमंडल क्षेत्र के लोग ही नहीं, दूसरे क्षेत्र के लोग भी इसका लाभ ले सकेंगे.
इस डायलिसिस सेंटर के खुल जाने से मरीजों का यहां समुचित और सही ढंग से इलाज होगा और नजदीक होने के कारण उनके समय का भी बचत होगा. इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉक्टर प्रभात कुमार, अनुमंडल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार, अस्पताल के कर्मी और समाजसेवी प्रबुद्ध जन भी शामिल थे.