अमित दत्ता/न्यूज11 भारत
सिल्ली/डेस्कः- सिल्ली प्रखंड के दोवाडू पंचायत स्थित तुनकू गांव में मनरेगा योजना के तहत चौंकाने वाला घोटाला सामने आया है. वर्ष 2021-22 में स्वीकृत गाय शेड योजना में बिना धरातल पर एक भी काम किए 77,124 रुपये सरकारी धन की निकासी कर ली गई.
ग्रामवासी नरहरि महतो के नाम से योजना स्वीकृत की गई थी, लेकिन न तो शेड बना, न ही कोई निर्माण कार्य शुरू हुआ. बावजूद इसके, रोजगार सेवक और वेंडर की साठगांठ से दिनांक 18 मार्च 2022 को मनमाने ढंग से सरकारी खजाने से पैसा उड़ा लिया गया.
जब गांव में अन्य लोगों के अधूरे शेड का मामला उठा, तब जाकर इस बड़े खेल का भंडाफोड़ हुआ.
जानकारी मिलने पर नरहरि महतो ने तत्काल प्रखंड विकास पदाधिकारी और सिल्ली विधायक अमित कुमार महतो को लिखित शिकायत सौंपी.
विधायक अमित महतो ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रांची उपायुक्त को पत्र लिखकर तत्काल जांच और दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है.
विधायक का दो टूक ऐलान:
"सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. दोषियों को जेल भेजकर गरीबों का पैसा वापस लाया जाएगा."
ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि दोषियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे सामूहिक आंदोलन करेंगे.
स्थानीय जनता का सवाल सीधा है:
"जब काम नहीं हुआ तो भुगतान कैसे हो गया?"
अब पूरा इलाका प्रशासन से न्याय की आस लगाए बैठा है.
क्या दोषियों की गर्दन तक कानून पहुंचेगा या फिर एक और घोटाला दबा दिया जाएगा?