झारखंडPosted at: नवम्बर 07, 2024 8 नवम्बर को मोहन यादव कुन्द में, 9 को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हंटरगंज में, 10 को हेमंता बिस्वा सरमा व 11 को लोजपा सुप्रिमो चतरा से प्रतापपुर में रोड़ शो करेंगे
छठ पूजा के बाद यानी 8 नवम्बर से एनडीए व महागठबंधन के कई स्टार प्रचारक करेंगे चतरा के विभिन्न क्षेत्रो में जनसभा
सत्येन्द्र प्रसाद/न्यूज11 भारत
चतरा/डेस्क: चतरा विधानसभा चुनाव 13 तारीख को होना है. जिसको लेकर एनडीए ने अपने उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार के अंतिम चरण में अपनी शक्ति प्रदर्शन व जनसभा कर जान झोकेगे. एनडीए के कई दिग्गज व स्टार नेता चतरा विधानसभा के पांचो प्रखंड में कार्यक्रम कर महागठबंधन पर हमला बोलेंगे. कल छठमहापर्व के अंतिम दिन शुक्रवार 8 नवम्बर को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव कुन्दा में जनसभा कर लाखो लोगो को संबोधित करेगे. वही 9 नवम्बर दिन शनिवार को केन्द्रीय रक्षा राजनाथ सिंह हंटरगंज में जनसभा को संबोधित कर महागठबंधन पर हमला बोलेगें.
10 नवम्बर दिन रविवार को असम के मुख्यमंत्री सह झारखंड के प्रभारी हेमंता विश्वा शर्मा तथा 11 नवम्बर दिन सोमवार को लोजपा सुप्रिमो चिराग पासवान व अन्य कई स्टार प्रचारक के साथ चतरा, हंटरगंज, पान्डेयपुरा व प्रतापपुर में रोड़ शो करेंगे तथा अपने एनडीए के प्रत्याशी जनार्दन पासवान के पक्ष में वोट देने की अपील करेगे. मौके पर रोड शोड के दौरान चतरा के सांसद कालीचरण सिंह, कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी सहित 09 सांसद मौजूद रहकर NDA उम्मीदवार जनार्दन पासवान के पक्ष मे वोट करने की अपील करेंगे. वही महागठबंधन की ओर से कई दिग्गज नेताओ के द्वारा प्रतापपुर सहित कई प्रखंडो मे जनसभा करने तथा अपना शक्ति प्रदर्शन कर राजद उम्मीदवार ऱेश्मि प्रकाश के पक्ष मे वोट मांगेगे.