झारखंड » कोडरमाPosted at: सितम्बर 02, 2024 जन शिकायत समाधान समारोह में जमीन विवाद के अधिक मामले आए
सतगावां थाना में जन शिकायत समस्या समाधान समारोह का आयोजन
विकाश पांडेय/न्यूज11 भारत
सतगावां/डेस्कः- सतगावां थाना परिसर में सोमवार को प्रशिक्षु डीएसपी दिवाकर कुमार की अध्यक्षता में किया गया. समारोह में थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से अपनी समस्या को लेकर पहुंचे लोगों की बातों को गंभीरता से सुना गया और समाधान का आश्वासन दिया. समारोह में पुलिस निरीक्षक डोमचांच अंचल विनोद कुमार,नवलशाही थाना प्रभारी नीतीश कुमार,ढाब थाना प्रभारी नफीस अहमद, सतगावां थाना प्रभारी विजय गुप्ता शामिल थे. प्रशिक्षु डीएसपी दिवाकर कुमार ने समस्या को बारी-बारी से सुना. अधिकांश समस्या जमीन विवाद , परिवारिक विवाद,पति पत्नी विवाद,पैसे पैसे की लेन देन समस्या की सुनवाई करते हुए संबंधित थाना प्रभारियों को 3 से 7 दिनों के अंदर निष्पादित कर एसपी कार्यालय को सूचित करने का निर्देश दिया. मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी दिवाकर कुमार ने कहा कि वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर हर थाना में यह आयोजन होना है. सभी थाना प्रभारी को जमीन संबंधित मामले की जांच करके शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा पारिवारिक विवाद सहित अन्य मामलों को भी निबटाने का निर्देश दिया गया है.