अरुण कुमार यादव/न्यूज11भारत
गढ़वा/डेस्क: गढ़वा में गढ़वा-रंका विधानसभा क्षेत्र के तीन प्रखंड गढ़वा चिनियां, और मेराल प्रखंड के विभिन्न गांवों के आठ सौ से अधिक लोग झामुमो छोड़कर भाजपा में शामिल हुए. पूर्व भाजपा विधायक सत्येन्द्रनाथ तिवारी ने अपने आवास पर सभी लोगों को माला और पार्टी का पट्टा पहनाकर स्वागत किया. इसके अलावा मेराल प्रखंड के लोआदाग और संगबरिया पंचायत के विभिन्न गांव से पहुंची महिलाएं को पूर्व विधायक की धर्म पत्नी मीरा तिवारी और भाजपा नेत्री अंजली गुप्ता ने संयुक्त रूप से माला पहनाकर पार्टी में शामिल कराया.
मौके पूर्व विधायक ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व ने उन्हें जिस उम्मीद और विश्वास के साथ तीसरी बार भाजपा का प्रत्याशी बनाया है. उस पर वह श-प्रतिशत खरा उतरेगें. उन्होंने कहा कि भाजपा के सभी बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से लेकर सभी पुराने, नए और निष्ठावान कार्यकर्ताओं को मान-सम्मान में कोई कमी नही होगी. भाजपा के सभी एक-एक कार्यकर्ता परिवार के सदस्य की तरह है. सभी लोग एकजुटता के साथ अपना-अपना बूथ पर भारी अंतर से भाजपा को जीत दिलाकर पीएम नरेन्द्र मोदी के हाथों को मजबूत करें.
भाजपा के सभी समर्थक और कार्यकर्ता चुनाव को चुनौती के रूप में ले. केन्द्र प्रायोजित सभी योजनाओं की चर्चा गांव और टोला स्तर पर करे. उन्होंने कहा कि गढ़वा सहित पूरे झारखंड की जनता एनडीए की सरकार बनाने का मन बना चुकी है. उन्होंने कहा कि गढ़वा-रंका विधानसभा क्षेत्र के लोग मंत्री मिथिलेश ठाकुर की ओर से पिछले पांच वर्ष के दौरान किए गए लूट, भय, भूख, भ्रष्टाचार और अपमान का बदला लेने का समय आ गया है. उन्होंने कहा कि मंत्री अपने बयानों में विकास का ढिढोंरा पीटते थे. अगर वे सही मायने में क्षेत्र का विकास किए है, तो पैसा और सामाग्री बांटने की नौबत क्यों आ गई. दूसरी ओर पूर्व विधायक की पत्नी मीरा तिवारी ने महिलाओं को शामिल कराने के दौरान लोगों से भाजपा को प्रचंड बहुमत से जीत दिलाने की आग्रह किया.
उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ही महिलाओं की असली हितैषी है. राज्य की हेमंत सरकार पिछले चुनाव के दौरान सभी महिलाओं को प्रत्येक माह दो-दाो हजार रूपए चूल्हा खर्च करने की घोषणा किया था. लेकिल सरकार ने सिर्फ महिलाओं को ठगने का काम किया है. चुनाव में महिलाएं को बरगलाने के लिए बुजुर्गो का पेंशन रोक कर मईया सम्मान योजना शुरू करने का नाटक कर रही है. पार्टी में मेराल प्रखंड के रजबंधा, संगबरिया, बनुआ, भीमखाड़, रजहारा, भंडार, रेजो, बंका, शेरासाम के अलावा चिनियां के हेताड़, बेता, रनपुरा,चपकली के अलावा गढ़वा प्रखंड के बेलचंपा और नगर परिषद क्षेत्र के लोगों ने भाजपा का दामन थामा.
पार्टी में शामिल होने वालें लोगों में प्रमुख रूप से अनिता देवी, ममता देवी, रूबी देवी, विमला देवी, गुलबासो देवी, नीरू देवी, मीरा देवी, देवंती देवी, रानी देवी, चंद्रावती देवी, संगीता देवी, सरिता देवी, राधिका देवी, दुलारी कुवंर, रिया देवी, मदन कुमार उपाध्याय, राजेन्द्र उपाध्याय, जगदीश चौधरी, श्रेष्ठ गौरव, अंकित उपाध्याय, अजीत उपाध्याय, साकेत पाठक, विकास साव, आकाश चंद्रवंशी, संदीप चंद्रवंशी, जेपी यादव, रितेश कुमार, अमरेश यादव, नीतेश तिवारी, रोहित कुमार, सूरज सिंह, मयंक पाठक, दिनेश सिंह, विपिन कुमार, दशरथ सिंह सहित सहित आठ सौ से अधिक लोगों का नाम शामिल है. मौके पर भाजपा नेता विवेकानंद तिवारी, विनोद चंद्रवंशी, सन्नी चंद्रवंशी, कुंदन चंद्रवंशी, अजय जायसवाल सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.