विकाश पांडेय/न्यूज11 भारत
सतगावां/डेस्कः- सतगावां प्रखंड के बासोडीह पंचायत के दलित गांव राजघटी में डायरिया फैलने से 2 दर्जन से अधिक लोग पीड़ित हैं.इसमें आधा दर्जन का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.सभी पीड़ित महिला,पुरूष और बच्चे हैं.ग्रामीणों ने बताया कि कुआं का दूषित पानी पीने से 2 दर्जन से अधिक लोग डायरिया की चपेट में आ गए और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व सदर अस्पताल में भर्ती हैं. पीड़ित परिवार के अनुसार पूर्व में भी वे सभी लोग सप्लाई का पानी पीते थे.लेकिन 15 दिनों से सप्लाई का पानी बंद रहने के कारण बारिश के बाद कुएं के दूषित पानी पीने से मंटू मुसहर उम्र 7 वर्ष,कुलेश्वर मुसहर उम्र 50 वर्ष,दुलारी देवी उम्र 30 वर्ष,रिंकू कुमारी उम्र 12 वर्ष और समेत 2 दर्जन से अधिक लोग बीमार पड़ गए. स्थिति गंभीर होने पर 10 से अधिक लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती कराया गया तथा बाकी दर्जन भर लोग निजी क्लीनिक में इलाजरत हैं,जहां सभी का इलाज चल रहा है.डायरिया की जानकारी वहां के सहिया को मिली.सहिया ने तुरंत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर डॉ आशीष कुमार यादव को इसकी सूचना दी. सूचना के बाद सभी को ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. गंभीर स्थिति को देखते हुए मंटू मुसहर उम्र 7 वर्ष,रिंकू कुमारी उम्र 12 वर्ष सहित आधा दर्जन लोगों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.इस दौरान लोगों ने बताया कि राजघटी दलित गांव में एक भी सार्वजनिक चापानल नहीं है. यहां सप्लाई का पानी आता था लेकिन करीब 15 दिनों से बंद है जिससे सभी ग्रामीण कुएं के दूषित पानी पीने से इस गाँव में डायरिया का प्रकोप फैला हुआ है प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आशीष कुमार यादव ने कहा कि कुआं में ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव किया गया डायरिया से बचाव को लेकर डॉक्टर डॉक्टर आशीष यादव ने एहतियात बरतने की अपील की है.