न्यूज़11 भारत
रांची /डेस्क: राजधानी रांची के नामकुम थाना क्षेत्र में हुएआपसी विवाद और मारपीट मामले में एक घायल व्यक्ति की मौत हो गई हैं. घटना के दौरान सोनू मुंडा नाम के युवक की हत्या हुई जबकि कई घायल हो गए हैं. घटना के बाद से ही दोनों पक्षों में तनाव अब भी बरकरार हैं.
बता दें कि नामकुम स्टेशन के पास मारपीट की घटना हुई थी. मृतक का शव पहुंचने पर सड़क जाम हो सकता हैं. भारी संख्या में पुलिस बल तैनाती की गई हैं. पुलिस मामले में दोषियों के खिलाफ पुलिस कड़ी कारवाई कर रही हैं. घटना के बाद अब तक पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
मामले में परिजनों ने खटाल सहित अतिक्रमण हटाने की मांग की है. दोषियों पर कार्रवाई नहीं होने पर सड़क पर आंदोलन होगा. घटना की जानकारी मिलने पर केंद्रीय सरना समिति के साथ JKLM देवेंद्र महतो भी मृतक के घर पहुंचे हैं.