संदीप बरनवाल/न्यूज़11भारत
गिरिडीह/डेस्क: होली फैथ पब्लिक स्कूल गावां में 14 फ़रवरी शुक्रवार को मातृ- पितृ पूजन दिवस मनाया गया. होली फैथ पब्लिक स्कूल में भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए मातृ-पितृ पूजन दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में छात्रों ने पूजा की थाली सजाकर अपने माता-पिता का तिलक किया, पुष्प माला पहनाई एवं मिठाई खिलाकर सम्मान किया, जिस पर माता-पिता ने भी बच्चों को गले लगाकर आशीर्वाद दिया. निदेशक अरुण कुमार चौधरी ने कहा कि माता-पिता संतान के लिए सबसे बड़ा उपहार हैं. उनकी सेवा को श्रेष्ठ सेवा माना गया है, वर्तमान समय में पाश्चात्य संस्कृति के चक्कर में पड़कर युवा पीढ़ी अपनी सभ्यता संस्कृति को भूलते जा रही हैं. इस तरह के आयोजन से बच्चों के अंदर वैलेंटाइन डे के बजाय माता पिता का सम्मान करने के बारे में बच्चे सीखेंगे. उन्होंने कहा कि माता-पिता का प्रोत्साहन, सहायता और सही मार्गदर्शन बच्चों को विकास में सक्षम बनाता है. उनके व्यवहार और कार्यों का सीधा प्रभाव संतान पर पड़ता है. इसलिए बालक के जीवन में माता-पिता का महत्वपूर्ण स्थान होता है. प्राधानाचार्य मुकेश कुमार ने कहा कि बालक के सर्वांगीण विकास में माता-पिता की अहम भूमिका होती है. उनके आशीर्वाद से मन शांत रहता है और आत्मविश्वास बढ़ता है. वे जीवन में गुरु और मित्र की भूमिका निभाते हैं. अनुशासन, नैतिकता और संस्कार सिखाते हैं. मौके पर सुधीर भास्कर, उमेश चौधरी, सचिन कुमार, संजीव कुमार सिंह, अर्चना कुमारी, सिमरन कुमारी, सुरेंद्र सिन्हा, विक्रम शर्मा, सेनिष प्रवीण, रुखसार खातून, संदीप कुमार, बिंदु कुमार, रंजीत यादव, दयानन्द सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.