न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में इन दिनों एक मामला काफी चर्चा में है, जिसमें दामाद अपनी सास के साथ फरार हो गया था. ऐसे में इतने दिन से चल रहे इस मेलोड्रामा का सच आखिरकार सामने आ गया हैं. दोनों सास-दामाद की जोड़ी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया हैं. हालांकि दोनों से पूछताछ जारी हैं. जब दोनों थाने पहुंचे तो उन्होंने जो कहानी बयां की, उसने सबका नजरिया बदल दिया.
मुझसे कहता था दामाद के साथ भाग जाओ तो में भाग गई
थाने में रोते हुए सास अपना देवी ने बताया "हर दिन न ताना मिलता था, गाली सुननी पड़ती थी. ये लोग कहते थे कि तू दामाद के साथ ही भाग जा, तो मैं सच में भाग गई". अपना के मुताबिक, उसका पति उसे लगातार मारता-पीटता था, इतना ही नहीं मानसिक रूप से प्रताड़ित भी करता था. साथ ही उसके परिवार वाले भी इसमें शामिल हैं. जिसके बाद दोनों ने अब साथ में ही रहना का फैसला लिया हैं.
दामाद की शर्त, कहा-इन्हें..
दामाद राहुल ने कहा "मैं इनसे शादी करने को तैयार हूं लेकिन एक शर्त पर. शर्त ये है कि इनकी मर्जी होनी चाहिए. मुझे उम्र से कोई फर्क नहीं पड़ता. में इन्हें अकेला नहीं छोड़ सकता". आगे राहुल ने बताया की उसे अपना देवी ने खुद बुलाया था क्योंकि वह आत्महत्या करने की सोच रही थी और उन्हें बचाने के लिए वह गया था.
सिर्फ 200 रूपए और मोबाइल लेकर भागे थे
अपने ऊपर लगे इल्जाम को गलत बताते हुए अपना देवी ने बताया कि वह सिर्फ 200 रूपए और मोबाइल लेकर फरार हुई थी. उसने कोई पांच लाख के जेवर, साढ़े तीन लाख रूपए नहीं लिए हैं.
बता दें कि, सास-दामाद की यह जोड़ी पहले कासगंज पहुंची, फिर बरेली होते हुए बिहार के मुजफ्फपुर पहुंची. होटल में कुछ दिन छुपने के बाद, जब सोशल मीडिया पर देखा कि पुलिस उत्तराखंड में उनकी तलाश कर रही है तो उन्होंने खुद ही अलीगढ़ के दादों थाने में सरेंडर कर दिया.