देश-विदेशPosted at: अप्रैल 18, 2025 मां ने अपने दोनों बच्चों की नारियल काटने वाले हथियार से कर दी हत्या, 6 पन्नों के नोट्स में बताई आपबीती
खुद भी 6 मंजिले इमारत से कूदकर दे दी जान

न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- एक परिवार में आपसी कलह की वजह से परेशान होकर एक महिला ने नारियल काटने वाले एक हथियार से अपने दोनों बेटों को काट कर मार डाला औऱ फिर खुद भी 5वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी. हां कुछ ऐसा ही खबर हैदराबाद के गजुलारामारम नाम के एक जगह से आ रही है जहां तेजस्विनी नाम की एक महिला अपनी आंख के बीमारी के वजह से परेशान होकर व पारिवारिक कलह के वजह से इस तरह का कदम उठाया, तेजस्विनी ने मरने से पहले 6 पेज की सुसाइड नोट भी लिखा है. जिसमें उसने पति उसने पति का उपेक्षा करना मुख्य वजह बताया है. 32 साल की एक महिला ने अपने दो मासूम बेटे की नारियल काटने वाले हथियार से हत्या कर दी और खुद भी 5वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान ले दी. 6 पन्नों के सुसाईड नोट में उसने अपने तकलीफों को बखूबी बयां किया है.
जानकारी से पता चला है कि महिला बहुत लंबे समय से अपनी आंख के बीमारी से जूझ रही थी. दुर्भाग्य से वही बीमारी दोनों बच्चो में भी आ गई. हर चार घंटे में दवाई आंख में डालनी पड़ती है न डालने पर आंख की रौशनी चली जाती है. इसी बात से तेजस्विनी अपने बच्चों के भविष्य को लेकर परेशान भी रहने लगी थी. इसको लेकर घर पर आए दिन झगड़े होते रहते थे एक दिन पति ने कह दिया मरना है तो मर जाओ. यही बात तेजस्विनी के दिल में घर कर गई. फिर उसने एक दिन ऐसा खौफनाक कदम उठाया. तेजस्वीनि की भी मौत इमारत से कूदने के बाद मौके पर हो गई. फिलहाल शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की छानबीन कर पीछे की सच्चाई के बारे में पता लगाया जा रहा है.