न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- गुजरात के वडोदरा से एक बड़ी हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है यहां एक 16 वर्षीय लड़की ने फांसी लगाकर सुसाईड कर लिया है. बताया जा रहा है कि लड़की की मां ने उसे हमेशा से दोस्त को लिफ्ट देने से मना कर रही थी. इसके दो दिन बाद ही लड़की ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है. फांसी लगाने के दोरान उसका छोटा भाई घर पर अकेला था और उसकी मां पड़ोस के घर कुछ काम से गई थी.
मां ने कहा दोस्त को लिफ्ट मत दो
एक रिपोर्ट के अनुसार लड़की कक्षा 11 की छात्रा थी. दो दिन पहले ही उसकी मां ने अपने दोस्तों को रोज रोज लिफ्ट देने को लेकर मना किया था. मां का कहना है कि दोस्त अपना गाड़ी क्यों नहीं लाता. पुलिस ने बताया कि मां जब घर लौटी तो उसने देखा कि उसकी बेटी फंदे से लटकी हुई है. पुलिस को तुरंत सूचना दी गई फिर शव का पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया.
सुसाइड नोट में लिखा लव यू मां
पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी प्राप्त किया है. जिसमें छात्रा ने अपने मां को लिखा है, जिसमें लिखा गया है कि मां अब आपकी बेटी आपके काबू में नहीं है. सबको खुश रहने का अधिकार है अब मैं जा रही हूं. उसने मां से अपने छोटे भाई का ख्याल भी रखने को कहा और लव यू मां अँत में लिखा था. रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने बताया कि उसकी मां दो दिन पहले ही अपने दोस्त के साथ कहीं घुमने गई थी. इसी को लेकर घर पर डांट भी पड़ी थी. पुलिस ने जांच के दौरान एक्सीडेंटल डेथ लिखकर जांच शुरु की.