न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- एक घायल युवती को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाने की मामले युपी के कानपुर से सामने आ रही है, जिसमें युवती ने आरोप लगाया है कि उसकी मां ने उसे बेच दिया है. युवती का कहना है कि उनकी मां ने उसे 5 लाख में मकान मालिक के बेच दिया है अब मकान मालिक उससे जबरन शादी करना चाहता है.
जैसे ही पीडिता को इसका अंदाजा हुआ वो गूरूग्राम से भागकर कानपुर निकल गई. अपने नाना के घर पहुंच कर उसने अपना सारा मामला बताया.
बता दें कि मकान मालिक और उनकी मां कुछ लोगों को लेकर कानपुर आई औऱ लड़की को जबरन गुरुग्राम ले जाने का प्लान बनाया. जिसको लेकर लड़की ने फौरन पुलिस को फोन कर सारा मामला के बारे मे बता दिया. लड़की ने कहा कि अगर उसे जबरन गुरुग्राम भेज दिया तो वहां मकान मालिक का बेटा मेरे साथ कुछ भा गलत कर सकता है. इसी का विरोध करने के बाद लड़की को छत से नीचे फेंक दिया जिससे वो काफी घायल भी हो गई थी.