न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: चलती गाड़ियों के शीशे खुलते हुए तो कई बार देखे है लेकिन चलती गाड़ी में आग लगना शायद ही कहीं सुना होगा. दिल्ली में बुधवार रात एक बड़ा हादसा हुआ, जब एक चलती कार में अचानक आग लग गई. यह खौफनाक मंजर अंबेडकर नगर इलाके में लाल बहादुर शास्त्री मार्ग (पुराना बीआरटी रोड) पर देखने को मिला. कार में आग लगने के बाद ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते छलांग लगा दी, जिससे उसकी जान बच गई. कुछ ही सेकंड में कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई.
कार चालक की पहचान जामिया नगर निवासी शकील अहमद के रूप में हुई हैं. शकील अपनी कार से खानपुर से चिराग दिल्ली की ओर जा रहे थे, तभी अचानक इंजन से धुआं उठने लगा. इससे पहले कि वह कुछ समझ पाते, कार ने आग पकड़ ली. आनन-फानन में उन्होंने दरवाजा खोला और कूदकर अपनी जान बचाई. देखते ही देखते कार पूरी तरह से आग की लपटों में घिर गई और धू-धूकर जल उठी. राहगीरों ने जब यह मंजर देखा तो सड़क पर अफरातफरी मच गई. कुछ ही देर में धमाके के साथ कार से उठी लपटों ने हर किसी के होश उड़ा दिए. सूचना मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी.
देखें Viral Video: