न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के. रवि कुमार को पत्र लिखकर दुमका रेंज के डीआईजी संजीव कुमार को छठी विधानसभा चुनाव के दौरान अस्थायी रूप से पदमुक्त कर झारखंड से बाहर झारखंड भवन में रिपोर्टिंग करने का अनुरोध किया है.
मुख्यमंत्री के काफ़ी प्रियपात्र हैं संजीव कुमार
सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने पत्र में कहा कि सर्वविदित है कि संजीव कुमार झारखंड के सत्ताधारी दल के बड़े नेताओं तथा मुख्यमंत्री के काफ़ी प्रियपात्र है. संजीव कुमार झारखंड पुलिस सेवा में बहुत ही वरीय पद पर पदस्थापित है. जो ज़िला पुलिस अधीक्षक स्तर के पदाधिकारियों के प्रशासनिक आचरण को प्रभावित कर सकते है. संजीव कुमार का दुमका रेंज का डी.आई.जी के रूप में भूमिका काफ़ी संदेहास्पद है और आगामी विधानसभा चुनाव को अपने पद का दुरुपयोग करते हुए वर्तमान सताधारी दल को पुनः स्थापित करने के लिए अपने पद का दुरुपयोग करने की पूरी संभावना है.
प्रशासनिक रूप से मतदाताओं को कर सकते हैं प्रभावित
सांसद ने आगे लिखा कि चूँकि संजीव कुमार पर माननीय झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा केंद्रीय जाँच एजेंसी सी.बी.आई द्वारा धनबाद में तत्कालीन एस.एस.पी के पद पर रहते हुए व्यापक पैमाने पर अवैध कोयला खनन तथा तस्कर का आरोप जाँच का विषय है. इस कारण संजीव कुमार, डी.आई.जी दुमका रेंज, झारखंड के सताधारी दल से भविष्य में संरक्षण प्राप्त करने के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु पूरे दुमका रेंज में आने वाली विधानसभा क्षेत्रों को प्रशासनिक रूप से प्रभावित कर मतदाताओं तथा एन.डी.ए विचारधारा के मतदाताओं एवं जनप्रतिनिधियों को उत्पीड़न करने की पूरी संभावना है.
देखें क्या कहा सांसद सीपी चौधरी ने