झारखंडPosted at: मार्च 11, 2025 सांसद दीपक प्रकाश ने राज्यसभा में आयुष मंत्रालय से पूछे सवाल
झारखंड़ में 2025-26 में आयुष मेले का आयोजन करने का झारखंड़ सरकार से कोई प्रस्ताव नहीं मिला है: केंद्रीय मंत्री

न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड़ भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने आयुष मंत्रालय से झारखंड़ में "आरोग्य/आयुष मेले" आयोजित किए जाने से सम्बंधित जानकारी मांगी. दीपक प्रकाश ने जानना चाहा कि राज्य संघ राज्य क्षेत्र-वार और स्थान-वार कितने आयुष मेले आयोजित किये गये.
सांसद दीपक प्रकाश के सवालों के जबाब देते हुए आयुष मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रतापराव जाधव ने बताया कि इसकी सेवाओं को छोटे शहरों और ग्राणीण क्षेत्रों में उपलब्ध कराने हेतु और राज्य के आम लोगों को आयुष चिकित्सा पद्धति के सकारात्मक पहलुओं से अवगत कराने एवं इसे बढ़ावा देने हेतु सूचना शिक्षा एवं संचार (आईईसी) की केन्द्रीय क्षेत्र योजना के अंतर्गत, आयुष मंत्रालय ने झारखंड राज्य में "आरोग्य/आयुष मेलों" का आयोजन किया है. उन्होंने बताया कि पूरे देश मे 2021-24 तक 16 स्थानों पर आयुष मेले का आयोजन किया जा चुका है. वही 2024-25 और 2025-26 में चार राज्यों में आयुष मेले का आयोजन करने का प्रस्ताव है.
दीपक प्रकाश के अगले सवाल की क्या झारखंड में जिला और ब्लॉक स्तर पर ऐसे मेले आयोजित करने का विचार रखती है. इस सवाल के जबाब में केंद्रीय मंत्री ने बताया कि पूरे देश मे 2021-24 तक 16 स्थानों पर आयुष मेले का आयोजन किया जा चुका है. वही 2024-25 और 2025-26 में चार राज्यों में आयुष मेले का आयोजन करने का प्रस्ताव है. लेकिन झारखंड राज्य का ऐसा कोई प्रस्ताव वर्तमान में मंत्रालय के विचाराधीन नहीं है.