आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क: कोडरमा में आज से सांसद खेल महोत्सव का शुरुआत हो गया है. महोत्सव 17 जनवरी तक चलेगा. महोत्सव के शुभारंभ के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री सह सांसद अन्नपूर्णा देवी और विशिष्ट अतिथि बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव शामिल हुए. प्रतियोगिता का शुभारंभ महिला कबड्डी प्रतियोगिता के साथ हुआ. सांसद खेल महोत्सव में कबड्डी के अलावे फुटबॉल, गतका, बैडमिंटन, रायफल शूटिंग और जुडो की प्रतिस्पर्धा आयोजित की जाएगी. मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने ग्राउंड पहुचने के बाद खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त किया. पहले दिन कबड्डी के बाद फुटबॉल मैच भी हुआ. मौके पर बड़ी संख्या में खेल प्रेमी शामिल हुए और मैच का आनंद लिया. इस मौके पर मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि राज्य के खिलाड़ियो में काफी प्रतिभा है, जरूरत है कि इन खिलाड़ियो को सही मंच मिले. उन्होंने कहा कि युवाओं को मानसिक और शारिरिक रूप से फिट रखने के लिए ये कवायद की जा रही है.