झारखंडPosted at: सितम्बर 25, 2024 एमएस रामचंद्र राव ने ली झारखंड के चीफ जस्टिस पद की शपथ
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज एम एस रामचंद्र राव ने झारखंड के चीफ जस्टिस पद की शपथ ली हैं. मौके पर राज्यपाल संतोष गंगवार भी पहुंचे. इस अवसर पर राज्यपाल संतोष गंगवार ने आज बिरसा मंडप में भगवान बिरसा मुंडा को पुष्पांजलि अर्पित की हैं. मुख्य सचिव एल खयांगते भी कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उन्होंने नए चीफ जस्टिस की नियुक्ति को लेकर अधिसूचना पढ़ी. राज्यपाल संतोष गंगवार ने नए चीफ जस्टिस को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नए चीफ जस्टिस को बधाई देते हुए उनकी नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दी हैं. जस्टिस एम एस रामचंद्र राव ने 16वे चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली हैं.