न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मुंबई के माटुंगा इलाके में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया हैं. 20 वर्षीय कॉलेज छात्रा की एक हाईराइज बिल्डिंग से गिरकर मौत हो गई लेकिन यह अब तक साफ नहीं हो पाया है कि यह आत्महत्या थी या कोई हादसा. पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही हैं.
यह घटना हिंदू कॉलोनी में स्थित टेक्नो हाइट नामक 14 मंजिला इमारत में हुई. मृतका की पहचान जना सेठिया के रूप में हुई है, जो अपने परिवार के साथ इसी इमारत में रहती थी. जैसे ही यह हादसा हुआ, माटुंगा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस ने इमारत में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि छात्रा ने खुद छलांग लगाई या फिर वह किसी साजिश का शिकार हुई. जानकारी के अनुसार, घटना के समय इमारत के आसपास कोई चिल्लाने या शोर मचाने की आवाज नहीं आई. इसी वजह से पुलिस ने इस केस को संदेह की नजर से देख रही है और हर एंगल से जांच कर रही हैं. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में ADR (Accidental Death Report) दर्ज कर ली है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही हैं.