प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं हजारीबाग से इंडिया महागठबंधन के प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने कटकमदाग प्रखंड में आज अपने जनसंपर्क अभियान के छठे दिन का दौरा सफलतापूर्वक संपन्न किया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के कई महत्वपूर्ण गांवों का दौरा किया, जिनमें बैंक ऑफ बड़ौदा, सलगावाँ, लुटा, राजेश ओझा चौक, पुरनाडिह, नवाडीह, पकरार, पाड़ टांड, मैयातु, सादमपुर, कर्बला चौक, ईदगाह चौक, केशवरिया, तिलैया, सुल्ताना, पूरब मुहल्ला, हाथामेढ़ी, कटकमदाग, बांका, बेन्दी, उदयपुर, झगरबंध, अडरा, चिचि, और ढेन्गुरा शामिल हैं.
जनता के बीच मुन्ना सिंह की लोकप्रियता का स्पष्ट संकेत उनके जनसंपर्क अभियानों में उमड़ती भीड़ से मिल रहा है.हजारीबाग टाउन में इस बार मुन्ना सिंह का व्यापक जनाधार देखा जा रहा है, और स्थानीय नागरिक उनके समाजसेवी कार्यों के प्रति अपनी प्रशंसा व्यक्त कर रहे हैं.अपने सरल स्वभाव और समाजसेवी छवि के चलते मुन्ना सिंह को एक मज़बूत और जनप्रिय प्रत्याशी के रूप में देखा जा रहा है.
प्रेस से बातचीत में मुन्ना सिंह ने कहा, “हजारीबाग के हर व्यक्ति से जुड़ना और उनके मुद्दों को समझना मेरे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.मेरी कोशिश यही रहेगी कि आप सभी के समर्थन से हजारीबाग को प्रगति और विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाया जाए."
इस जनसंपर्क अभियान के दौरान कांग्रेस के कई प्रमुख नेता भी उपस्थित रहे, जिनमें कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष गोवर्धन गंजु, कटकमदाग के प्रमुख प्रतिनिधि उदय साव, बीस सूत्रीय अध्यक्ष सुनील ओझा, राजद जिलाध्यक्ष चरका यादव, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अभिषेक राज, महिला प्रदेश महासचिव कोमल राज, पूर्व जिला पार्षद प्रतिनिधि शारदा रंजन दुबे, सालगावाँ की मुखिया मधु रानी, अडरा मुखिया प्रतिनिधि विजय राम, धीरेंद्र दुबे, जमाल मिया, असगर अली, जानकी महतो, सबीर अली, और गौतम कुशवाहा समेत कई अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल रहे.
मुन्ना सिंह के इस व्यापक दौरे को लेकर स्थानीय निवासियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया और समर्थन व्यक्त किया.उनके जनसंपर्क अभियान में मिली इस सकारात्मक प्रतिक्रिया से पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह का संचार हुआ है.