राहुल कुमार/न्यूज11भारत
चंदवा/डेस्क: लातेहार पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देशानुसार पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी रणधीर कुमार की अगवाई में चंदवा पुलिस की टीम ने विशेष छापामारी अभियान चलाकर चंदवा थाना कांड संख्या 42/25 में एनडीपीएस एक्ट के दो नामजद अभियुक्त गणेश गंझू पिता विफई गंझू व सोमरा गंझू पिता शिवराज गंझू (दोनों तोरार हुटाप चंदवा) को गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई के बाद मंडल कारा भेज दिया गया.
पुलिस ने बताया कि हुटाप पंचायत के तोरार स्थित बंद पड़े मध्य विद्यालय के समीप लगभग 15 एकड़ भूमि पर अवैध तरीके से लगाए गए मादक पदार्थ अफीम की खेती को नष्ट किया गया था. मामले को लेकर चंदवा थाना में कांड संख्या 42/25 में गिरफ्तार सोमरा गंझू व गणेश गंझू नौ लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इसी मामले में कार्रवाई करते हुए दोनो को गिरफ्तार किया गया है. विदित हो कि जिले के उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देशन में मादक पदार्थ अफीम की खेती के विरुद्ध पुलिस के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. जिससे इस अवैध कारोबार में लिप्त लोगों में हड़कंप व्याप्त है. छापामारी अभियान में पुअनि श्रवण कुमार समेत पुलिस बल के जवान शामिल थे.