न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अगर आप सरसों तेल खरीदते है तो आपके लिए राहत की खबर हैं. सरसों तेल के दाम में 5 से 6 रूपए प्रति लीटर की गिरावट आई है, जिससे उपभोक्ताओं को सस्ते दामों में तेल मिल रहा हैं. खास बात यह है कि मार्च के पहले हफ्ते तक इसमें और गिरावट आने की उम्मीद हैं. जानें इस गिरावट के पीछे क्या कारण है और आगे क्या होने वाला हैं?
क्या घटे तेल के दाम?
इस गिरावट के पीछे सबसे बड़ा कारण सरसों की अच्छी पैदावार हैं. किसानों ने इस बार अच्छा उत्पादन किया है, जिसकी वजह से तेल की कीमतें घटने लगी हैं. पंडरा स्थित थोक मंडी में सलोनी और हाथी ब्रांड का सरसों तेल 148 रूपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है जबकि सामान्य सरसों तेल की कीमत 135 से 140 रूपए प्रति लीटर तक पहुंच चुकी हैं.
रिफाइन तेल की कीमतों में भी गिरावट
सरसों तेल के अलावा रिफाइन तेल की कीमतों में भी 1 से 2 रूपए प्रति लीटर की गिरावट आई हैं. फॉर्च्यून रिफाइन अब 145 रूपए प्रति लीटर के आसपास बिक रहा है जबकि साधारण रिफाइन तेल की कीमत 120 से 130 रूपए प्रति लीटर तक गिर चुकी हैं.
सरसों के दाम भी घटे
थोक बाजार में सरसों के दाम में भी गिरावट देखी जा रही हैं. मध्यम लाल सरसों 60 से 62 रूपए प्रति किलों के बीच बिक रही है जबकि बड़ा लाल सरसों 75 से 76 रूपए प्रति किलो के बीच बिक रहा हैं. पीला सरसों राजस्थान से लाया जा रहा और इसकी कीमत 90 से 98 रूपए प्रति किलो के बीच हैं.
कब तक जारी रहेगी गिरावट?
जानकारी के मुताबिक, सरसों तेल की कीमतों में इस गिरावट का दौर मार्च के पहले हफ्ते तक जारी रह सकता हैं. यदि पैदावार सही रही तो और राहत मिलने की संभावना हैं.
खुदरा बाजार में सरसों तेल की कीमतें
सलोनी ब्रांड: 150 रूपए प्रति लीटर
हाथी ब्रांड: 150-152 रूपए प्रति लीटर
फॉर्च्यून रिफाइन: 147 रूपए प्रति लीटर
सूरजमुखी: 147 रूपए प्रति लीटर