न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दिल्ली के शकरपुर में पढ़ाई के नाम पर बर्बरता की एक और घटना सामने आई हैं. 3 जनवरी को राजकीय सर्वोदय बाल विघालय नंबर 2 के बाहर हुए हमले ने राजधानी को हिलाकर रख दिया हैं. इस घटना ने 14 वर्षीय छात्र ईशु गुप्ता की जान ले ली.
क्या है पूरा मामला?
बताया जा रहा है कि स्कूल के अंदर ईशु और एक अन्य छात्र के बीच कहा-सुनी हुई थी, जो हिंसक झगड़े में बदल गई. एक्स्ट्रा क्लास के बाद जैसे ही ईशु बाहर आया, एक और अन्य छात्र और उसके 3-4 साथियों ने मिलकर उस पर हमला कर दिया. एक आरोपी ने चाकू निकालकर ईशु की दाहिनी जांघ पर वार कर दिया. जिससे ईशु की मौत हो गई.
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई की. थाना शकरपुर पुलिस, एंटी नारकोटिक्स स्क्वाड और स्पेशल स्टाफ की टीमों ने हमलावरों को तुरंत पकड़ने के निर्देश दिए. पुलिस ने 07 संदिग्धों को पकड़ा और उनकी भूमिका और उद्देश्यों की जांच कर रही हैं. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रख लिया गया हैं.