कार्यक्रम में सुपरस्टार रजनीकांत, पद्म विभूषण से सम्मानित एक्टर चिरंजीवी सहित कई केंद्रीय मंत्री रहे मौजूद
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः देश के बाद अब आंध्र प्रदेश में भी एनडीए की सरकार बन गई है. आंध्र प्रदेश में TDP (तेलुगु देशम पार्टी) के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने आज (12 जून) यानी बुधवार को लगातार चौथी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस दौरान शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावे केंद्रीय मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, अनुप्रिया पटेल, चिराग पासवान, रामदास अठावले, नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल शामिल हुए.
चंद्रबाबू के शपथ ग्रहण के गवाह बने रजनीकांत
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रुप में एन चंद्रबाबू नायडू ने विजयवाड़ा के बाहरी इलाके केसरपल्ली में गन्नावरम हवाई अड्डे के समक्ष मेधा IT पार्क के पास शपथ ली. चंद्रबाबू नायडू और उनके कैबिनेट के मंत्रियों को आंध्र प्रदेश के राज्यपाल एस अब्दुल नजीर ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. बता दें, एन चंद्रबाबू नायडू ने चौथी बार आंध्र प्रदेश के तौर पर मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. चंद्रबाबू के शपथ समारोह में साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत और पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित एक्टर चिरंजीवी केसरपल्ली भी कार्यक्रम में शामिल हुए.
वहीं चंद्रबाबू कैबिनेट की सरकार में पीठापुरम विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल करने वाले पवन कल्याण को डिप्टी सीएम बनाया गया. जानकारी के अनुसार, अपने बड़े भाई चिरंजीवी के साथ मिलकर पवन कल्याण ने अपनी राजनीतिक कैरियर की शुरूआत की थी. साल 2008 में चिरंजीवी ने प्रजा राज्यम पार्टी की स्थापना की थी लेकिन पार्टी को बाद में चिरंजीवी ने कांग्रेस में विलय कर दिया जिसके बाद पवन राजनीति में कम सक्रिय रहने लगे. हालांकि बाद में साल 2014 में पवन कल्याण ने जनसेना पार्टी की स्थापना की.