न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः 9 जून 2024 को नरेंद्र मोदी फिर से तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में शपथ समारोह का आयोजन किया गया है आपको बता दें, नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में एनडीए में शामिल सभी दल के नेताएं और 7 देश के राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्ष शामिल होंगे. इधर, नई सरकार के शपथ समारोह को लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए किए हैं.
ड्रोन और छोटी-बड़ी उड़ानों पर लगी पाबंदी
समारोह में दिग्गज नेताओं और अन्य देश के गणमान्य लोगों की उपस्थिति को देखते हुए दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने दिल्ली के एनसीटी के अधिकार क्षेत्र में ड्रोन या किसी भी तरह की छोटी व बड़ी उड़ानों पर सख्त पाबंदी लगाने के निर्देश दिए हैं. इसमें यूएवी, यूएएस, ग्लाइडर, गर्म हवा के गुब्बारे, माइक्रोलाइट विमान, दूर से संचालित विमान, छोटे आकार के संचालित विमान और क्वाडकॉप्टर या विमान से पैरा-जंपिंग समेत कई अन्य पर पाबंदी लगाने का निर्देश दिया गया है. अगर निर्देशों का उल्लंघन करते कोई पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. आदेश 9 जून 2024 को लागू होगा जो दो दिनों की अवधि के लिए यानी 10 जून 2024 तक लागू रहेगा. जबतक इस आदेश को वापस न लिया जाए.
इन 7 देशों के राष्ट्राध्यक्ष होंगे शपथ ग्रहण में शामिल
नरेंद्र मोदी कल यानी रविवार (9 जून) को भारत में फिर से तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे. जिसमें बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना सहित 7 देशों के राष्ट्रअध्यक्ष और शासनाध्यक्ष शामिल होंगे, शपथ समारोह में भाग लेगे के लिए शेख हसीना आज दोपहर दिल्ली पहुंचेगी. वह पालम एयरपोर्ट पर लैंड करेंगी. इसके अलावे मोदी के पीएम पद की शपथ समारोह में सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ भी आज ही दिल्ली में लैंड करेंगे. वहीं मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमासिंघे, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोगबे भी 9 जून 2024 की सुबह शपथ समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचेंगे.
इससे पहले नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह को लेकर विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए बताया था कि शपथ समारोह के लिए देश के पड़ोंसी देश और हिंद महासागर क्षेत्र के राष्ट्राध्यक्षों को विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. जिसमें बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड', मालदीव के राष्ट्रपति महामहिम डॉ. मोहम्मद मुइज्जू, श्रीलंका के राष्ट्रपति महामहिम रानिल विक्रमसिंघे, मॉरीशस के प्रधानमंत्री महामहिम प्रविंद कुमार और सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ ने पीएम के शपथ समारोह के लिए न्यौता स्वीकर कर लिया है.