मनीष मंडल/न्यूज 11 भारत
बेंगाबाद/डेस्क: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शनिवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय बेंगाबाद के प्रांगण में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. जहाँ पर अंचल अधिकारी प्रियंका प्रियदर्शी व प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार मुर्मू ने मतदाता का पाठ पढाया इन्होंने इसके महत्व को बतलाते हुए सभी प्रखंड व अंचल कर्मचारियों को मतदाता जागरूकता हेतु शपथ दिलाई.
इस दौरान बीडीओ सुनील मुर्मू ने कहा आप सभी नागरिकों से अपिल की गई अपने मताधिकार का प्रयोग निर्भीक होकर, स्वतंत्र होकर करें किसी के बहकावे में आकर दबाव में प्रेसर में न डालें आप सभी मत डालने के लिये लोगों को प्रेरित करें. मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी विनय कुमार, दीपक कुमार, मुखिया राजेश कुमार, एमओ सुनील बास्की, सीआई सुरेंद्र यादव, मो रफीक, अरविंद कुमार, सतीश विश्वकर्मा, भुनेश्वर् मुर्मू, मो जावेद, सुनील कुमार सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.