न्यूज11 भारत
रांचीः झारखंड में नक्सलियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला लातेहार जिला के महुआटांड़ का है जहां देर रात नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया. इस बीच उन्होंने सड़क निर्माण कार्य में लगे एक पोकलेन समेत चार ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दी.
जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने महुआडांड़ थाना क्षेत्र के चटकपुर सरनाडीह गांव के पास सड़क निर्माण कार्य में लगाए गए चार ट्रैक्टर के साथ एक पोकलेन पर आग लगा दी. साथ ही काम पर लगे मजदूरों को भी धमकी दी है नक्सलियों ने मजदूरों से कहा है कि वे बिना उनके आदेश के सड़क निर्माण का काम शुरू ना करें वर्ना उन्हें भारी अंजाम भुगतना पड़ सकता है.
मामले की जांच कर रही पुलिस
बताया जा रहा है कि सड़क निर्माण कार्य स्थल पर देर रात हथियारबंद माओवादियों ने पहुंचकर गाड़ियों पर आग लगा दी. इस दौरान वे काम कर रहे सभी मजदूरों को एक ओर खड़ा कर दिया. साथ ही उनसे कहा कि बिना संगठन के आदेश का काम शुरू किया, तो गंभीर परिणाम भुगतना पड़ेगा. वहीं उस जगह पर उत्पात मचाने के बाद नक्सली वहां से चलते बने.
नक्सलियों के तांडव से ग्रामीणों में भय का माहौल
सड़क निर्माण स्थल में खड़ा पोकलेन मनोज जायसवाल जबकि ट्रैक्टर शंभू प्रसाद, राकेश प्रसाद और सोनू कुमार का बताया जा रहा है. जिसे नक्सलियों ने आग के हवाले कर दी. इधर नक्सलियों के इस तरह के वारदात के बाद गांव के ग्रामीणों में भय का माहौल छा गया है. वहीं घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
माओवादियों ने लेवी के लिए किया हमला
कहा जा रहा है कि यह हमला माओवादियों ने लेवी के लिए की है. बताया जाता है कि इन इलाकों में कुछ भी काम शुरू करने से पहले माओवादियों को पैसे देने होते हैं. वहीं सड़क निर्माण का यह काम माओवादियों को बिना पैसे दिए ही शुरू कर दिए गए थे. जानकारी के मुताबिक, इसे लेकर माओवादियों ने पहले भी चेतावनी दी थी. अब इस वारदात को अंजाम देकर उन्होंने पूरे इलाके में दहशत फैलाने की कोशिश की है.