न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क:- केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि छात्रों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया जाएगा. उन्होने एनसीईआरटी से कक्षा 1 से 12वीं की सड़क सुरक्षा को लेकर ऑडियो विजुअल मॉड्यूल शामिल करने को कहा है.
मंत्री ने कहा है कि ,सड़क सुरक्षा कोई ऑप्शनल विषय नही है मंत्री ने ये भी कहा कि उम्र के अनुसार 1 से 12 तक के बच्चों के लिए सड़क सुरक्षा के उपर ऑडियो विजुअल मॉड्यूल तैयार करने को निर्देशित कर रहे हैं. बता दें कि भारत के स्कूलों में लगभग 25 करोड़ लोग पढ़ाई करते हैं.
एक कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस मॉड्यूल को 2025-26 में एक ऑप्शनल विषय के रुप में पेश किया जाए. मंत्री ने ये भी कहा कि उर्जा संरक्षण जागरुक पर पाठ्यक्रम करने का भी सुझाव दिया जाए.
सड़क दुर्घटना में हर साल 1.8 लाख लोगों की होती है मौत: परिवहन मंत्री
एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि भारत में हर साल लगभग 5 लाख दुर्घटनाएं होती है, इसमें से 1.8 लाख लोगों की मौत हो जाती है, वहीं तीन लाख लोग घायल होते हैं. गडकरी ने चिंता जताते हुए कहा कि 10 हजार मौते तो 18 साल से कम के बच्चों की होती है.
पीड़ितों के मदद करने वालों को 25 हजार रुपए की मदद की घोषणा
परिवहन मंत्री का कहना है कि सरकार के तरफ से उनलोगों को 25 हजार रुपए मदद राशि के तौर पर दी जाएगी. मंत्री ने् कहा है कि जो भी तीसरा आदमी सड़क दुर्घटना में पीड़ित को मदद करता है उसे 25 हजार रुपए की मदद राशि दी जाएगी.
परिवहन मंत्री ने ये भी कहा कि फोर व्हीलर में पीछे बैठने वाले को भी सीट बेल्ट लगाने की हिदायत दी है, और कहा है कि ये आदत बचपन से ही होनी चाहिए. मंत्री ने छात्रों से ये अनुरोध भी किया कि मोबाइल फोन का प्रयोग वाहन चलाते समय न करें. और सड़कों पर जिम्मेदार व्यवहार के प्रोत्साहित करने की बात कही है.