बसंत कुमार साहू/न्यूज़11 भारत
सरायकेला/डेस्क: ईचागढ़ विधानसभा सीट के एनडीए गठबंधन के आजसू पार्टी के उम्मीदवार हरेलाल महतो ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया. यह प्रक्रिया साधारण तरीके से संपन्न हुई, जिसमें हरेलाल महतो ने आजसू और भाजपा के नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ सहायक निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में अपना नामांकन भरा. इस दौरान भाजपा और आजसू के कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने लायक था. नामांकन के मौके पर केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री और रांची सांसद संजय सेठ तथा आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने भाग लिया. इनके साथ नीमडीह जिला परिषद सदस्य असित सिंह पात्र और वरिष्ठ अधिवक्ता आरएसपी सिन्हा भी मौजूद थे.
संजय सेठ ने हेमंत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने खनिज संपदाओं और सेना की जमीन का शोषण किया. उन्होंने पत्रकारों के साथ धोखाधड़ी का भी जिक्र किया. सेठ ने दावा किया कि हरेलाल महतो परिवर्तन का प्रतीक हैं और एनडीए गठबंधन की जीत सुनिश्चित है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार की विदाई तय है और जनता बदलाव चाहती है. सुदेश महतो ने हरेलाल महतो को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एनडीए गठबंधन लोकसभा चुनाव में अपनी एकजुटता साबित कर चुका है और झारखंड में भी सकारात्मक परिणाम की उम्मीद है. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, आजसू जिलाध्यक्ष सचिन महतो, पूर्व जिला परिषद देवाशीष राय, और अन्य कई नेता उपस्थित थे.