देश-विदेशPosted at: मई 17, 2024 नीम में है कई औषधीय गुण, जानिए इसके सेवन के फायदे

न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारत की धरती में कई जड़ी-बूटियां मौजूद हैं, जिनके इस्तेमाल घरेलू उपचार में कई बार किया जाता है. इनमें से एक है नीम, जो देश भर में पाया जात है. नीम एक ऐसा पेड़ है जिसके पत्तों से लेकर टहनियां का काफी महत्व है. भारत में नीम की पत्तियों का उपयोग हजारों वर्षों से होता आ रहा है. नीम में कई औषधीय गुण हैं जो बड़े काम के होते हैं.
क्या हैं नीम के फायदे
- सुबह-सुबह खाली पेट नीम की पत्तियों करने से इम्युनिटी मजबूत होती है.
- नीम को पानी में उबाल कर नमक के साथ खाने से नेचुरल इम्यून बूस्टर मिलता है.
- सुबह-सुबह नीम की पत्तियां चबाने पर आपको मूत्रमार्ग और आंखों के इंफेक्शन में काफी लाभ मिलता है.
- रोजाना नीम की पत्तियां सुबह-सुबह खाली पेट चाबने से डायबिटीज कंट्रोल में रहता है.
- नीम का उपयोग एंटी बायोटिक के रूप में भी किया जाता है, जो सामान्य संक्रमण को रोकने में मदद करता है
- नीम पित्त और कफ को कम करने में भी मददगार होता है.
- नीम की पत्तियों को पानी में उबाल कर पीने से पेट से जुड़ी समस्याओं जैसे-कब्ज, पेट दर्द से राहत मिलती है. साथ ही नीम आंतो में मौजूद कीड़ों को बाहर निकालने में भी मदद करता है.
- नीम की पत्तियां कई मौसमी बीमारियों जैसे-चिकनगुनिया, डेंग और मलेरिया में लाभकारी होती हैं. नीम तेज बुखार में भी औषधी की तरह काम करती हैं.
- नीम त्वचा के लिए भी काफी लाभकारी है. इसका लेप लगाने से आपकी स्किन ग्लो और शाइन करती है. साथ ही स्किन इंफेक्शन से भी दूर रखती है.