राजेश कुमार/न्यूज़11 भारत
बोकारो/डेस्क: विस्थापित एवं स्थानीय समस्याओं के निदान को लेकर गिरिडीह सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी एवं डीवीसी अध्यक्ष एस सुरेश कुमार के साथ शनिवार को समझौता वार्ता हुई. वार्ता में सांसद श्री चौधरी के द्वारा स्थानीय एवं विस्थापित समस्याओं से संबोधित सौंपे गए मांग पत्र को गंभीरता से लेते हुए जल्द समाधान करने का आश्वासन डीवीसी अध्यक्ष ने दिए. साथ ही विस्थापित समस्याओं के समाधान को लेकर जल्द विस्थापित कोर कामेटी बनाने पर सहमति बनी, साथ ही विस्थापित रैयतों के जमीन का मिनी सर्वे करने पर भी सहमति बनी, इसके अलावे बोकारो थर्मल में एक एवं चंद्रपुरा में दो नया पावर प्लांट का निर्माण करवाने की भी बात अध्यक्ष ने कही. डीवीसी की पुनर्वासित गांव न्याबस्ती को डीवीसी के द्वारा जल्द जमीन का पट्टा देने पर भी सहमति बनी, एस पौंड में कार्यरत ठेका मजदूरों को एएमसी की तरह सुविधा देने एवं क्वाटर देने सहित शिक्षकों का वेतन बढ़ाने की भी बात वार्ता में रखी गई. जिसपर विचार करने का आश्वासन अध्यक्ष ने दिए. वार्ता में सांसद प्रतिनिधि दीपक महतो, सांसद प्रतिनिधि जीतेन्दर यादव, जयलाल महतो, प्रियंका शर्मा, विस्थापित नेता रामनरेश प्रजापति, दिनेश मंडल, रोशन यादव, बालेश्वर यादव, अरबिंद पांडे, मनोज दास, गुड़िया देवी, रीता देवी, सगीता देवी, तारा देवी, पप्पू सिंह, अकेलेश पिंगाले, मुकेश सिन्हा, सोनू यादव सहित कई लोग उपस्थित थे.