झारखंड » बोकारोPosted at: फरवरी 03, 2025 बेरमो के फुसरों में तीसरी आंख है बंद, खराब CCTV कैमरे के कारण चोरों की हुई चांदी, सुरक्षा इंतजामात बनी बड़ी चुनौती
राजेश कुमार/न्यूज़11 भारत
बोकारो/डेस्क: बड़ी शिद्दत और तामझाम से फुसरो बाजार में सीसीटीवी लगाया गया था. निगेहबानी का भरोसा दिलाया गया, पुलिस -प्रशासन और माननीय मौजूद होकर सीसीटीवी का उद्घाटन किया था, लेकिन कुछ महीनों बाद ही तीसरी आंख खराब हो गई और अभी भी खराब हैं. अचरज की बात है कि इसे ठीक कराने की जहमत और हिम्मत कोई नहीं कर रहा हैं. नतीजा आज ये हैं की रात के अंधेरे और दिन के उजाले में असमाजिक तत्व और चोर -उच्चक्को को किसी भी चिज़ से डर नहीं. बेरमो पुलिस को भी इसकी परवाह नहीं हैं.इसका सबसे बड़ा खामियाजा लोग भुगत रहें हैं. इस सम्बन्ध में भाजपा बोकारो जिला उपाध्यक्ष अर्चना सिंह ने कहा कि सीसीटीवी कैमरा जब लगाया गया था तो उस कार्यक्रम में में भी उपस्थित थी. कुछ दिन कैमरा ठीक चला फिर बंद हो गई. कही कि सीसीटीवी ठीक करने की इच्छा शक्ति कौन दिखाएगा यह भगवान भरोसे है . कारोबारी और पब्लिक लगातार हो रहे अपराधिक घटनाओं से परेशान है. जो ऐसे ही चलती रहेगी. उन्होंने नगर निगम व राज्य सरकार से कैमरा जल्द ठीक करवाने की मांग किए हैं.