क्राइमPosted at: अगस्त 29, 2024 उत्पाद विभाग का नया कारनामा, 517 पेटी अवैध शराब तो पकड़ा पर कारोबारी को बख्शा
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हंटरगंज के रहने वाले राजेश यादव और राकेश यादव दोनों भाई एव उपेंद्र यादव वर्षों से चतरा में अवैध शराब का कारोबार करते आ रहे हैं. उनके ठिकाने से उत्पाद विभाग ने 517 पेटी जहरीला शराब बरामद किया है.
वहीं जानकारी के अनुसार जिसका ये सारा माल था, उसको पैसा लेकर छोड़ दिया गया. दोनों भाई (राजेश यादव और राकेश यादव) और उपेंद्र यादव 10 सालों में अकुत संपत्ति जमा अर्जित कर चुके हैं. अब सवाल उठता है कि किनके संरक्षण में इनका कारोबार फल फूल रहा है ? एक्साइज विभाग में इनके आका कौन हैं ? इनकी संपत्ति की जांच ईडी या सीबीआई से क्यों नहीं करवाया जाता है ?