राज हल्दार/न्यूज11 भारत
तमाड़/डेस्क : झारखंड का तमाड़ क्षेत्र अब पर्यटन के नक्शे पर एक नई पहचान बनाने की ओर बढ़ रहा है. झारखंड सरकार ने प्राचीनकालीन सोलहभुजी मां दिऊड़ी मंदिर से अड़की तक एक महत्वाकांक्षी टूरिज्म सर्किट बनाने की पहल की है, जो न सिर्फ ऐतिहासिक स्थलों को संजोएगा बल्कि स्थानीय विकास और रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगा.
पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू और तमाड़ विधायक विकास कुमार मुंडा ने इस परियोजना को लेकर निरीक्षण किया. दिऊड़ी मंदिर, जो सोलहभुजी मां दिऊड़ी की उपासना के लिए प्रसिद्ध है, इस सर्किट का केंद्र होगा. इसके अलावा चलकद और ऐतिहासिक डोम्बारी बुरु को भी परियोजना में शामिल किया जाएगा. डोम्बारी बुरु वह ऐतिहासिक स्थल है जो भगवान बिरसा मुंडा के स्वतंत्रता संग्राम का साक्षी रहा है.
स्थानीय समस्याओं पर भी रही नजर:
पर्यटन विकास के साथ-साथ मंत्री और विधायक ने स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनीं. सड़क, पानी, स्वास्थ्य और रोजगार जैसी बुनियादी जरूरतों को लेकर ग्रामीणों ने अपनी मांगें रखीं, जिन पर मंत्री ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया.
पर्यटन से खुलेगा रोजगार का नया रास्ता:
टूरिज्म सर्किट बनने से तमाड़ और अड़की में न सिर्फ पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए रास्ते भी खुलेंगे. गाइड सेवाएं, पर्यटक आवास और अन्य आधारभूत संरचनाओं का विकास होगा, जो क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को गति देगा.
सांस्कृतिक विरासत को मिलेगा संरक्षण:
यह परियोजना सिर्फ पर्यटन ही नहीं बल्कि तमाड़ की सांस्कृतिक विरासत को भी सहेजने का काम करेगी. बिरसा मुंडा के संघर्ष से जुड़े स्थलों को संरक्षित कर झारखंड के गौरवशाली इतिहास को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा.
नेताओं का बड़ा सपना होगा साकार:
पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा, "यह परियोजना तमाड़ को पर्यटन के नए केंद्र के रूप में स्थापित करेगी. पर्यटन से क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को नया आयाम मिलेगा."
वहीं, विधायक विकास कुमार मुंडा ने इस पहल को अपने सपने के साकार होने जैसा बताया. उन्होंने कहा, "पर्यटन विकास से न केवल क्षेत्र का आर्थिक उत्थान होगा, बल्कि हमारी सांस्कृतिक पहचान भी मजबूत होगी."
तमाड़ बनेगा पर्यटन का नया हब:
सरकार की यह पहल आने वाले वर्षों में तमाड़ और अड़की क्षेत्र को पर्यटन के एक बड़े केंद्र के रूप में स्थापित करेगी. प्राकृतिक सुंदरता, ऐतिहासिक महत्व और सांस्कृतिक धरोहर के साथ यह टूरिज्म सर्किट झारखंड की पहचान को और मजबूत करेगा.
मौके पर विधायक प्रतिनिधि मृत्युंजय महतो, ऋषिकेश महतो, मलिन महतो, विनीत सिंह, आकाश खंडित, मुन्ना महतो, काजल नायक, प्रदीप मुंडा, बासु सेठ, सूरत दास आदि दर्जनों कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे.