न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: देवघर से धनबाद जा रहे एक वाहन से गुरुवार को आयकर विभाग ने 25 लाख रुपए बरामद किया है. पूरा मामला गिरिडीह जिला के देवरी मोड का है, जहां पहले पुलिस ने भी उसी गाड़ी की जांच की थी, पर पैसा बरामद नहीं हुआ था. जिसके बाद आयकर विभाग ने गाड़ी की स्टेपनी में छिपाकर रखे गए 25 लाख रुपए जब्त कर लिए. आयकर विभाग फिलहाल पैसे के स्रोत की जांच कर रही है.
टायर के अंदर छुपाकर रखें थे पैसे
बता दें कि गुरुवार को आयकर विभाग को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि देवघर से धनबाद की तरफ जा रहे एक वाहन में पैसा है. इसके बाद आयकर विभाग ने गूगल मैप से देवघर से धनबाद जाने वाले सभी रास्तों की जानकारी ली और गिरिडीह पुलिस को इस बात की सूचना दी. आयकर विभाग द्वारा दी गई सूचना के आधार पर पुलिस ने देवड़ी मोड़ के पास गाड़ी को रोक कर जांच की. हालांकि, जांच में पुलिस को पैसा नहीं मिला. इसके बाद आयकर विभाग की QRT टीम ने वहां पहुंचकर गाड़ी की स्टेपनी खुलवायी और स्टेपनी में छिपा कर रखे गए 25 लाख रुपए बरामद किया.