न्यूज11 भारत
दरभंगा/डेस्कः कहते हैं जुनून किसी चीज का हो तो कोई रोक नहीं सकता सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे एक शादीशुदा जोरे को शादी के जोरे में परीक्षा केंद्र से बाहर निकलते दिख रहा है. जब वीडियो की जाँच की गई तो पता चला की यह वीडियो दरभंगा के एम आर एम कॉलेज का है. यहां 19 अप्रैल को नवविवाहिता का ग्रेजुएशन फाइनल ईयर का एग्जाम था. जिसे युवती देने आई थी युवती म्यूजिक से ऑनर्स कर रही है.
दरअसल 18 तारीख को एक दूल्हा दुल्हन शादी की सारी रस्मों को निभाने के बाद सीधे शादी के बाद ससुराल जाने के बजाए दोनों निकल पड़े दुल्हन का परीक्षा दिलाने एग्जाम हॉल. दुल्हन ने कहा कि शादी के कारण हम एक साल बर्बाद नहीं कर सकते हैं. हमने ससुराल वाले और हमारे हमारी शादी के बाद भी पढ़ाई करवाएंगे. रात भर जाग कर शादी के सभी रस्मो को निभाने के बाद सीधे परीक्षा देने आई हूँ. पति ने मौके पर कहा कि वह पत्नी के हर फैसले में साथ हैं. जो करना चाहती हैं, करें. हम पूरा सहयोग करेंगे.