न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दिल्ली से बनारस जा रही इंडिगो फ्लाइट में अचानक बम की सुचना से हडकंप मच गया. बता दें आज सुबह इंडिगो की फ्लाइट दिल्ली से बनारस के लिए उड़ान भरने वाली थी, उसी वक्त फ्लाइट में बम होने की खबर मिली. जिसके बाद आनन-फानन में विमान का इमरजेंसी इवेक्युएशन करवाया गया.
यात्री और क्रू मेंबर्स के बीच बम की खबर मिलते ही खलबली मच गई. एयरपोर्ट पर ही लोग विमान के इमरजेंसी एग्जिट से कूदकर भागने लगे. बम की सुचना मिलने पर फ्लाइट को एक आइसोलेटेड जगह पर ले जाया गया और सभी यात्रियों को इमरजेंसी एग्जिट करवाया गया.
इंडिगो की फ्लाइट में बम की सुचना पर बम डिस्पोजेबल और एविएशन सिक्योरिटी की टीम आनन-फानन में पहुंची. इस दिल्ली फायर सर्विस ने कहा कि सुबह आज 5:35 बजे दिल्ली से वाराणसी जाने वाली फ्लाइट में बम के होने की खबर आई. जिसके बाद क्यूआरटी मौके पर पहुंची और सभी यात्रियों को इमरजेंसी गेट से बाहर निकाला गया. बता दें कि दिल्ली फायर सर्विस ने ये भी कहा है कि सभी यात्री सुरक्षित है. इसके साथ ही फ्लाइट का निरिक्षण किया जा रहा है.