राजेश कुमार / न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर झारखंड की 11 लोकसभा सीटों के लिए बीजेपी ने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए थे. चार दिन पहले ही सारे संभावित नाम सामने आ गए थे. रायसुमारी के आधार पर पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने नाम पर मोहर लगाई है.
बीजेपी ने 27 फरवरी को पूरे प्रदेश में प्रत्येक लोकसभा सीट के लिए अपने पार्टी के निर्धारित नेता और कार्यकर्ताओं से विचार मांगे थे. इनमें तीन नाम मांगे गए थे. इसे लेकर न्यूज11 भारत ने राजमहल से ताला मरांडी को टिकट मिलने की संभावना पहले ही जता दी थी. इसके अलावा हजारीबाग से मनीष जायसवाल टिकट के प्रबल दावेदार थे यह भी सच निकला. लोहरदगा से समीर उरांव की दावेदारी मजबूत थी. यह भी न्यूज11 भारत में सबसे पहले बताई थी. रांची से संजय सेठ को दोबारा टिकट मिलने की संभावना भी हमने पहले ही जता दी थी.
खूंटी से अर्जुन मुंडा, कोडरमा से अन्नपूर्णा देवी के नाम तय थे. कांग्रसे छोड़ बीजेपी में शामिल हुई गीता कोड़ा का नाम सिंहभूम (चाईबासा) से तय माना जा रहा था. इसके अलावे दुमका से सुनील सोरेन के नाम की भी न्यूज11 भारत ने पहले ही जानकारी दे दी थी. जमशेदपुर से विद्युत वरण महतो, गोड्डा से निशिकांत दुबे का नाम तय माना जा रहा था. इन सभी के नाम के बारे में 4 दिन पहले ही न्यूज11 भारत ने दर्शकों को जानकारी दे दी थी. शेष बचे धनबाद और चतरा लोकसभा सीट के लिए भी नाम की घोषणा जल्द हो जाएगी.